भोपाल: श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पद पर चंद्रशेखर तिवारी 1669 वोट प्राप्त कर 400 वोटो से विजय…

भोपाल, श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए रविवार को दिन भर मतदान हुआ। लालघाटी स्थित गुफा मंदिर मानस भवन में सुबह 9 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक चला। इस चुनाव में समिति के 11 हजार से अधिक आजीवन सदस्यों मताधिकार का प्रयोग किया। इसके बाद मतगणना शुरू हुई जो देर रात तक जारी रही।
श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पद के चुनाव के अध्यक्ष पद के लिए 5 उम्मीदवार मैदान में थे इनमें चंद्रशेखर तिवारी, दीपेश श्रीवास्तव, कैलाश बेगवानी, हेमंत कुशवाह और नारायण कुशवाह शामिल हैं।
मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. पीसी कोठारी ने बताया कि मतदान के लिए भारत निर्वाचन आयोग का फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र समिति द्वारा जारी आजीवन सदस्यता कार्ड अनिवार्य किया गया था। इसके अलावा मतदाता का नाम समिति की सदस्यता सूची में होना एंव आधार कार्ड जरूरी था।
रात भर चली मतगणना मे श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पद के लिए चंद्रशेखर तिवारी ने 56वे राउंड में 1669 वोट प्राप्त कर 400 वोटो से सुबह 4 बजे विजय श्री प्राप्त की।



