मध्य प्रदेश
भोपाल: रजधानी को मिलेगा आधुनिक स्लॉटर हाउस,15 से 20 दिन में बनकर होगा तैयार – महापौर मालती राय

भोपाल, राजधानी में जल्द ही एक आधुनिक स्लॉटर हाउस यानी कि पशुवध ग्रह खुलने जा रहा है….महापौर मालती राय ने स्लॉटर हाउस पहुंचकर यहां का निरीक्षण किया… मीडिया से चर्चा में महापौर ने बताया कि इस आधुनिक स्लॉटर हाउस में अत्याधुनिक मशीनों से पशुओं की कटिंग और पैकिंग की जाएगी जो पूरी तरीके से हाइजैनिक होने की वजह से इंफेक्शन मुक्त यानी इसकी वजह से गंदगी फैलने का खतरा भी नहीं रहेगा और सुरक्षित तरीके से यहां पर पशुओं का वध किया जा सकेगा…
मीडिया से चर्चा के दौरान महापौर ने बताया कि आने वाले 15 से 20 दिन में अत्याधुनिक मशीनों से युक्त यह स्लॉटर हाउस पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा.



